PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL P3
21.एक कंपनी के दो-तिहाई कर्मचारी पुरुष हैं तथा शेष महिलाएं हैं। यदि पुरुष कर्मचारियों में से 3/8 और महिला कर्मचारियों में से 2/5 कर्मचारी अस्थायी कर्मचारी हैं और स्थायी कर्मचारियों की कुल संख्या 740 है, तो कर्मचारियों की कुल संख्या का 7/15 अस्थायी महिला कर्मचारियों की संख्या से अधिक है।
Two-third of the number of employees of a company are males and the rest are females. If 3/8 of the male employees and 2/5 of the female employees are temporary employees and the total number of permanent employees is 740, then 7/15 of the total number of employees exceeds the number of temporary female employees by: [PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL P3]
(a) 400 (b) 340 (c) 308 (d) 320
[SSC CGL (Tier-II), 12 Sep 2019]
22. यदि किसी संख्या का 60% उस संख्या के 20% से 120 अधिक है, तो उस संख्या का 28% उस संख्या के 33 1/3% से कितना कम है ?
If 60% of a number is 120 more than 20% of the number, then 28% of the number is less than 33 1/3 % of the number by :
(a) 14 (b) 12 (c) 16 (d) 15
[SSC CGL (Tier-II), 12 Sep 2019]
23. A, B से 25% अधिक है और B, C से 40% कम है । यदि C, D से 30% अधिक है, तो A, D से कितना प्रतिशत कम है ?
A is 25% more than B and B is 40% less than C. If C is 30% more than D, then by what percent is A less than D ?
(a) 1.5 (b) 2.5 (c) 4 (d) 5
[SSC CGL (Tier-II), 12 Sep 2019]
24. एक कक्षा में, छात्रों की कुल संख्या में से 83 1/3% लड़कियाँ हैं तथा शेष लड़के हैं। यदि 60% लड़के और 80% लड़कियाँ उपस्थित हैं, तो कक्षा के कुल छात्रों का कितना प्रतिशत अनुपस्थिति है ?
In a class, 83 1/3% of the number of students are girls and the rest are boys. If 60% of the number of boys and 80% of the number of girls are present, then what percentage of the total number of students in the class is absent ? [PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL P3]
(a) 26 2/3 (b) 22 2/3 (c) 23 1/3 (d) 12 1/3
[SSC CGL (Tier-II), 12 Sep 2019]
25. A अपनी आय का 65% खर्च करता है। उसकी आय 20.1% से बढ़ जाती है और व्यय में 25% की वृद्धि हो जाती है उसकी बचत :
A spends 65% of his income. His income has increased by 20.1% and his expenditure has increased by 25%. His savings :
(a) 11% बढ़ जाती है। (b) 5% बढ़ जाती है । (c) 5% कम हो जाती है। (d) 11% कम हो जाती है।
[SSC CGL (Tier-II), 12 Sep 2019]
26. यदि पेट्रोल की कीमत 19% बढ़ गयी है और सुनीता पेट्रोल पर केवल 12% ही अतिरिक्त खर्च करना चाहती है, तो उसे पेट्रोल की खरीदी गयी मात्रा को कितने प्रतिशत से कम करना चाहिए ? ( निकटतम पूर्णांक तक )
If the price of petrol increases by 19% and Sunitha intends to spend only an additional 12% on petrol, by what percent should she reduce the quantity of petrol purchased (nearest to an integer) ?
(a) 7% (b) 6% (c) 5% (d) 8%
[SSC CGL (Tier-II), 12 Sep 2019]
27. मोनिका अपनी आय का 72% खर्च करती है। यदि उसकी आय 20% बढ़ जाए और उसकी बचत 15% बढ़ जाए, तो उसके व्यय में कितने की वृद्धि होगी ? ( एक दशमलव स्थान तक सही )
Monika spends 72% of her income. If her income increases by 20% and savings increase by 15%, then her expenditure increases by : (correct to 1 decimal place)
(a) 20.8% (b) 20.2% (c) 21.9% (d) 19.8%
[SSC CGL (Tier-II), 13 Sep 2019]
28. तेल की कीमत 20% बढ़ गयी है हालाँकि, इसकी खपत भी 8 1/3 से कम हो गयी है इस पर किये गए व्यय में प्रतिशत वृद्धि या कमी ज्ञात करें।
The price of oil has increased by 20%. However, its consumption decreased by 8 1/3 %. What is the percentage increase or decrease in the expenditure on it ?
(a) 10% की वृद्धि (b) 5% की वृद्धि (c) 10% की कमी (d) 5% की कमी
[SSC CGL (Tier-II), 13 Sep 2019]
29. बसीर के कार्य के दैनिक घंटे 15% बढ़ गए और उसकी मजदूरी में प्रति घंटे 20% की वृद्धि हुई । उसकी दैनिक आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
Basir’s working hours per day were increased by 15% and his wages per hour were increased by 20%. By how much percent did his daily earnings increase ? [PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL P3]
(a) 40% (b) 38% (c) 35% (d) 36%
[SSC CGL (Tier-II), 13 Sep 2019]
30. यदि x के आधे का 25% У के एक-चौथाई के 30% मान के 2.5 गुना के बराबर है, तो x, y से कितना प्रतिशत अधिक या कम है ?
If 25% of half of x is equal to 2.5 times the value of 30% of one-fourth of y, then x is what per cent more or less than y ?
(a) 33 1/3% more (b) 50% more (c) 33 1/3% less (d) 50% less
[SSC CGL (Tier-II), 13 Sep 2019]
Click here to see previous post 👉 SSC CGL P2
1 thought on “PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL P3”