MATH PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL
- एक विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान की पुस्तकों की संख्या 8:5:9 के अनुपात में है। इन पुस्तकों में क्रमशः 10%, 5% और 5% की वृद्धि करने का प्रस्ताव है। वृद्धि के बाद पुस्तकों की संख्या का अनुपात क्या होगा ?
The number of books on Mathematics, Physics and Chemistry in a University library is in the ratio 8:5:9. There is a proposal to increase these books by 10%, 5% and 5% respectively. What will be the ratio of the number of books after increment ?
(a) 176 : 105 : 189 (b) 212 : 117 : 47 (c) 189 : 115 : 117 (d) 37 : 47 : 83
[SSC CGL, 02 Dec 2022 (Shift-4)]
- राम के पास जितना धन था उसका 12 1/2% खो गया और शेष धन का 75% खर्च करने के बाद उसके पास ₹630 शेष बचते हैं। राम के पास शुरू में कितने रूपये थे ?
Ram loses 12 1/2% of his money and after spending 75% of the remainder, is left with Rs.630. How money did Ram have initially ? [MATH PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL]
(a) ₹2,880 (b) ₹2,808 (c) 2,205 (d) ₹2,080
[SSC CGL, 03 Dec 2022(Shift-1)]
- सेब की कीमत में 20% की वृद्धि की जाती है और फिर 20% की कमी की जाती है। शुद्ध प्रतिशत कमी क्या है ?
The cost of apples is increased by 20% and then decreased by 20% . What is the net percentage decrease ?
(a) 3% (b) 5% (c) 6% (d) 4%
[SSC CGL, 03 Dec 2022 (Shift-4)]
- एक व्यक्ति के वेतन में 50% की कमी की गई और बाद में 50% की वृद्धि की गई। उसके वेतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि या कमी हुई ?
The salary of a person was decreased by 50% and later increased by 50%. What is the percentage increase or decrease in his salary ?
(a) 25% की कमी (b) 18% की कमी (c) 15% की वृद्धि (d) 20% की वृद्धि
[SSC CGL, 21 April 2022 (Shift-1)]
- एक आयत की लंबाई और चौड़ाई में क्रमश: 8% और 5% की वृद्धि की जाती है। आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
The length and breadth of a rectangle are increased by 8% and 5%, respectively. By how much percentage will the area of the rectangle increase ?
(a) 15.4% (b) 16.4% (c) 12.4% (d) 13.4%
[SSC CGL, 01 Dec 2022 (Shift-1)]
- एक आयत की लंबाई और चौड़ाई में क्रमशः 8% की बढ़ोत्तरी और 10% की कमी की गई है। इसके क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि या कमी की गणना करें।
The length and the breadth of a rectangle are made to increase and decrease, respectively, by 8% and 10%. What is the percentage increase or decrease in its area ?
(a) 2.8% की कमी (b) 2.8% की वृद्धि (c) 1.8% की कमी (d) 1.8% की वृद्धि
[SSC CGL, 11 April 2022 (Shift-2)]
- यदि नमक का मूल्य 20% कम हो जाता है, तो व्यय को समान रखने के लिए खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जानी चाहिए ?
If the price of salt decreases by 20%, then by what percentage should consumption be increased to keep the expenditure same ?
(a) 24% (b) 26% (c) 27% (d) 25%
[SSC CGL, 03 Dec 2022 (Shift-3)]
- यदि 120 को x% कम करने से वही परिणाम आता है जो 40 को x% बढ़ाने से आता है, तो 210 का x% 180 के (x+20)% से कितना प्रतिशत कम है ?
If decreasing 120 by x% gives the same result as increasing 40 by x % then x% of 210 is what percent less than (x+20)% of 180 ?
(a) 33 1/3% (b) 18% (c) 16 2/3% (d) 20%
[SSC CGL, 04 June 2019 (Shift-1)]
- राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है। यदि उसकी आय 60% बढ़ जाती है और उसके व्यय में 70% की वृद्धि हो जाती है, तो उसकी बचत में कितने प्रतिशत की कमी या वृद्धि होगी ?
The income of Raju is 20% more than his expenditure. If his income increases by 60% and his expenditure increases by 70% then by what percent does his savings increase or decrease ? [MATH PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL]
(a) यह 10% कम हो जाएगी (b) यह 2% कम हो जायेगी (c) यह 10% बढ़ जाएगी (d) यह 2% बढ़ जाएगी
[SSC CGL, 04 June 2019 (Shift-2)]
- A की आय B की आय से 25% अधिक है और C की आय A और B की आय के योग से 65% कम है। C की आय A की आय से कितना प्रतिशत कम है ?
The income of A is 25% more than that of B and the income of C is 65% less than the sum of the incomes of A and B. Income of C is what percent less than the income of A ?
(a) 28 (b) 32 (c) 35 (d) 37
[SSC CGL, 04 June 2019 (Shift-3)]
previous Post for see 👉 SSC MTS
1 thought on “MATH PERCENTAGE QUESTIONS FOR SSC CGL”