PREVIOUS YEAR QUESTIONS FOR SSC CHSL P1
- मोहन की आय श्याम की आय से 40% अधिक है। श्याम की आय मोहन की आय से कितना प्रतिशत कम है ?
Mohan’s income is 40% more |than Shyam’s income. Shyam’s income is what percentage less than Mohan’s income ?
(a) 28 2/7% (b) 28 5/7% (c) 28 4/7% (d) 28 3/7%
[SSC CHSL, 11 Aug 2021 (Shift-1)]
- भानु अपने मासिक वेतन का 20 प्रतिशत किराए पर, 10 प्रतिशत स्टेशरनी पर, 14 प्रतिशत यातायात पर, 18 प्रतिशत बिजली पर और बचे हुए 1,520 रुपये अन्य वस्तुओं पर व्यय करता है। भानु का मासिक वेतन कितना है ? [PREVIOUS YEAR QUESTIONS FOR SSC CHSL P1]
Bhanu spends 20% of his monthly salary on rent, 10% on stationery, 14% on transport, 18% on electricity and the balance of Rs.1520 on remaining items. What is the monthly salary on Bhanu ?
(a) Rs.6,000 (b) Rs.10,000 (c) Rs.4,000 (d) Rs.2,000
[SSC CHSL, 01 June 2022 Shift- 1)]
- एक वस्तु की कीमत हर वर्ष 20% बढ़ जाती है I यदि तीसरे और चौथे वर्ष की कीमतों में 259.20 रुपये का अंतर है, तो दूसरे वर्ष के अंत में इसकी कीमत का 40% होगा :
The price of an article increases by 20% every year. If the difference between the prices at the end of the third and fourth years is Rs. 259.20, then 40% of the price (In Rs.) at the end of the second year is :
(a) 484 (b) 432 (c) 384 (d) 472
[SSC CHSL, 3 July 2019 (Shift-3)]
- गौरव प्रति दिन ₹800 कमाता है। कुछ हफ्तों के बाद, वह प्रति दिन ₹960 कमाना शुरू कर देता है। उसकी दैनिक आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
Gaurav earns ₹800 per day. After some weeks, he earns ₹960 Per day. What is the percentage increase in his daily earning ?
(a) 20% (b) 16% (c) 14% (d) 18%
[SSC CHSL, 09 Aug 2021 (Shift-1)]
- सुधा ने अपनी मासिक आय का 12% एक अनाथालय में दान देने का निर्णय लिया। दान देने के दिन, उसने अपना निर्णय बदल लिया और 4800 रुपये दान दिए जो उसके द्वारा पूर्व में सोची गयी राशि का 80% था । उसकी मासिक आय का 27% ज्ञात करें।
Sudha decided to donate 12% of her monthly income to an orphanage. On the day of donation, she changed her decision and donated a sum of Rs. 4800 which was equal to 80% of what she had decided earlier. What is 27% of her monthly income ?
(a) Rs. 13959 (b) Rs. 11934 (c) Rs. 14040 (d) Rs. 13500
[SSC CHSL, 4 July 2019 (Shift-1)]
- एक संख्या को पहले 30% से बढ़ाया जाता है फिर 25% कम कर दिया जाता है और इसके बाद पुनः 25% बढ़ाया जाता है | संख्या में शुद्ध प्रतिशत वृद्धि / कमी ( निकटतम पूर्णांक में ) ज्ञात करें
A number is increased by 30%, then decreased by 25%, and then further increased by 25%. What is the net increase/decrease percent in the number (correct to the nearest integer) ?
(a) 22% decrease (b) 22% increase (c) 21% decrease (d) 21% increase
[SSC CHSL, 4 July 2019 (Shift-2)]
- दो छात्र A और B एक परीक्षा में शामिल हुए I A को B से 8 अंक अधिक मिले और A को मिले अंक उनके अंकों के जोड़ का 55% थे I A और B द्वारा प्राप्त किये गए अंक ( क्रमशः) ज्ञात करें I
Two students, A and B, appeared for an examination. A secured 8 marks more than B and the marks of the former was 55% of the sum of their marks. The marks obtained by A and B, respectively, are:
(a) 44, 36 (b) 36, 28 (c) 38, 30 (d) 40, 32
[SSC CHSL, 5 July 2019 (Shift-3)]
- A और B के वेतन का योग 43000 रुपये है। A अपनी 95% आय और B अपनी 80% आय खर्च कर देता है। यदि उनकी बचत समान है, तो A का वेतन ज्ञात करें । [PREVIOUS YEAR QUESTIONS FOR SSC CHSL P1]
The sum of salaries of A and B is Rs. 43000. A spends 95% of his salary and B spends 80% of his salary. If their savings are the same, what is A’s salary (in Rs.) ?
(a) 10600 (b) 8000 (c) 35000 (d) 34400
[SSC CHSL, 8 July 2019 (Shift-1)]
- प्रैक्टिकल आधारित विषय की एक परीक्षा के लिए कुल अंक 100 हैं। थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और वाइवा के लिए इसमें से 40%, 30%, 20% और 10% तय किये गए हैं । एक छात्र को थ्योरी में 80% प्रैक्टिकल में 70%, प्रोजेक्ट में 60% और वाइवा में 50% अंक आए। उसका कुल प्रतिशत ज्ञात करें I
For an examination of a practical based subject, the total marks is 100. The break-up for theory, practical, project and viva voce is 40%, 30%, 20%, 10%. A candidate scored 80% in theory, 70% in practical, 60% in project and 50% in viva voce. What was her aggregate percentage ?
(a) 70 (b) 72 (c) 68 (d) 67
[SSC CHSL, 9 July 2019 (Shift-3)]
- एक व्यक्ति अपनी आय का 72% खर्च करता है । यदि उसकी आय 28% से बढ़ जाती है और उसका व्यय 25% से बढ़ जाता है, तो उसकी बचत में प्रतिशत वृद्धि या कमी (एक दशमलव स्थान तक सही ) ज्ञात करें I
A man spends 72% of his income. If his income increased by 28% and his expenditure is increased by 25%, then what is the percentage increase or decrease in his savings (correct to one decimal place) ?
(a) 26.9% decrease (b) 38.4% increase (c) 35.7% increase (d) 26.3% decrease
[SSC CHSL, 11 July 2019 (Shift-3)]
Click here to see previous post 👉 SSC CPO
2 thoughts on “PREVIOUS YEAR QUESTIONS FOR SSC CHSL P1”